बिहार के भोजपुर में बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। मामला बड़हरा थाना इलाके के फुहां गांव स्थित दियारा का है। बताया जा रहा कि तिलहन काट कर लौट रहे पिता-पुत्रों पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें तीन लोगों को गोली लगी, इनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घायल हुए तीनों लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।
बता दे बदमाश अंधाधुंध फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। इस बीच स्थानीय लोगों को मदद से तीनों पिता-पुत्र को सदर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने तुरंत ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक भोजपुर हरकिशोर राय ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
Comments are closed.