Patna।
Bihar मे कोरोना सक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढते जा रहे हो।कहा यह जाए बिहार में कोरोना की चेन थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को सूबे CM नीतीश कुमार कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। बताया जाता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह एंटीजेन टेस्ट में करवाया था, जिसमें वह निगेटिव थे। उसी समय नीतीश ने अरटीपीसीर जांच के लिए भी सैंपल दे दिया था, जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन में हैं। सीएम ने प्रदेशवासियों से कोविड अनुकूल व्यवहार करने की अपील की है।
वही इसको लेकर CMO ने सोशल साइट्स से इसकी जानकारी दी है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।
— CMO Bihar (@officecmbihar) January 10, 2022
Comments are closed.