बिहार में पिछले चौबीस घंटे में पत्रकार और मुखिया सहित 11 लोगो की निर्मम हत्या। इसमें आपसी विवाद या घरेलू हिंसा में हुई हत्या शामिल नहीं है।

44
AD POST

———————————————————
सासाराम में आज सुबह अपराधियों ने पत्रकार धर्मेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी .

दरभंगा के कुशश्वर स्थान थाना क्षेत्र की केवटगामा पंचायत की है जहां के मुखिया रामचंद्र यादव (48) की देर रात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी।

औरंगाबाद के सलैया थाना के रूनिया की है जहां सलैया थाना के रूनिया गांव में कृष्णा चंद्रवंशी (60 वर्ष ) की देर रात हत्या कर दी गई.
नालंदा के चंडी थाना चैनपुरा में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है

सुलतानगंज के बाजार के बाइपास रोड में सन्नी उर्फ छोटू नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या. सुलतानगंज बाजार के बाइपास रोड की घटना.

AD POST

सुपौल जिला स्थित राघोपुर के रामविशनपुर चकला NH-57 से एक युवक की निर्मम हत्या , पुलिस ने शव को बरमाद किया …

पटना से सटे दानापुर में कल साम पेड़ से लटका मिला युवक रौशन कुमार का शव , हंगामा शांत करने के लिए पुलिस को करना पडा था बल प्रयोग …

पंडारक थाने के कोंदी गांव में कल 62 वर्षीय कुलदीप पासवान की पिट पिट कर की गई हत्या

कल सुबह हाजीपुर के रुस्तमपुर ओपी के जेठूली घाट पर नाव चलाने के विवाद को लेकर नाव चालक रणजीत कुमार को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।

भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र के घनश्यामचक गांव निवासी अमित कुमार की अपराधियों ने मुंगेर जिले के असरगंज में गला रेतकर की हत्या ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More