शेखपूरा-बिहार सरकार अब अल्पसंख्यक युवाओं पर हुई मेहरवान, बीपीएससी की तैयारी के लिए फ्री में की कोचिंग और मार्गदर्शन की व्यवस्था
ललन कुमार
शेखपुरा.।
नीतीश सरकार शिक्षित अल्पसंख्यक युवाओं पर मेहरवान होते हुए फ्री में बीपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग और मार्गदर्शन की व्यवस्था की है ।इसकी जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रतन ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित 60वीं और 62वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक)प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षित युवाओं को बिहार राज्य हज समिति के हज भवन में मुफ्त में कोचिंग और मार्गदर्शन दिया जाएगा ।इसके लिएआवेदन पत्र हज भवन,34 अली इमाम पथ,हार्डिंग रोड पटना स्थित बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस को दिनांक17/10/16से06/11/16 तक प्राप्त किया जा सकता है । आवेदन पत्र बिहार राज्य हज समिति के बेबसाइटbiharstatehajcommittee. org से भी डाउनलोड कर प्रयोग किया जा सकता है । भरे हुए आवेदन हाथों हाथ या डाक से 4/11/16 को अपराह्न 6 बजे तक पहुंच जाना चाहिए ।इच्छुक उम्मीदवारों को आवासीय कोचिंग में नामांकन के लिए 09/11/16 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक दो घंटे का हज भवन पटना में 150 अंकों की सामान्य अध्ययन की वस्तुनिष्ठ प्रकृति की लिखित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है ।प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर मेधासूची बनाया जाएगा ।तथा उसी आधार पर 75 इच्छुक उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा ।
Comments are closed.