BHARAT BAND – बिहार में बंद सुबह से ही दिखने लगा असर, कई जगहों पर रोकी गई ट्रेनें

116

पटना- बढ़ती महंगाई के खिलाफ विपक्षी दलों के भारत बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है। बंद समर्थकों के निशाने पर सबसे पहले ट्रेनें रही हैं। राजधानी पटना के अलावा कई जिलों में बंद समर्थकों ने रेल परिचालन को बाधित किया है। पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सबसे पहले हम पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।
आरा स्टेशन पर भाकपा माले और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक को जाम कर आरा पटना पैसेंजर ट्रेन को खड़ा कर दिया। जहानाबाद में बंद समर्थकों ने पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक डाला है। पटना के मसौढ़ी में भी छात्र आरजेडी और कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया है। शेखपुरा में सीपीआई कार्यकर्ताओं ने क्यूल गया पैसेंजर ट्रेन को रोककर रेल परिचालन ठप कर दिया है।

सड़क यातायात भी बाधित :
राज्य भर से आ रही खबरों के मुताबिक बंद समर्थकों ने सुबह से ही सड़क यातायात को भी बाधित किया है। हाजीपुर से आ रही खबर के मुताबिक बंद समर्थकों ने पटना वैशाली मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात बाधित किया है। छात्र आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतू पर गाड़ियों का परिचालन ठप्प कर दिया है। इसके अलावा पटना आरा मुख्य मार्ग पर भी बंद समर्थकों ने यातायात को रोका है।

बाढ़ में मलाही के पास छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 को जाम कर दिया है।

दरभंगा- बंद समर्थकों ने संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को रोका
बंद समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ कर रहे हैं नारेबाजी।

जहानाबाद- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान.
जहानाबाद में रेलवे ट्रैक पर आगजनी।

पटना- बंद समर्थकों का भिखना पहाड़ी में हंगामा।

पटना- राजेंद्र नगर में JAP कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम।

मुजफ्फरपुर- JAP और RJDकार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर-छपरा मार्ग किया जाम।

वैशाली- विपक्ष का भारत बंद JAP नेताओं ने आम्रपाली एक्सप्रेस को रोका,कई सारी ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी।
वैशाली- बंद समर्थकों ने पासवान चौक किया जाम,हाजीपुर पटना सड़क पर यातायत बाधित,टायर जलाकर कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन।बाढ़-भारत बंद को लेकर जाप कार्यकर्ताओं का आंदोलन,रेलवे स्टेशन पर शटल ट्रेन को रोका
रेल परिचालन हुआ बाधित।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More