
भागलपुर।

बिहार में लागू शराबबंदी के कानून को सरकार के मुलाजिम ही ठेंगा दिखाने लगे हैं. मामला कटिहार से जुड़ा है जहां न सिर्फ एक दारोगा ने शराब पी बल्कि नशे में एक महिला के साथ छेड़खानी और बदसलूकी भी की।कटिहार जिले के फलका बाजार थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह की इस करतूत के बाद लोगों ने उनकी जमकर खबर ली और पिटाई करने के बाद दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. घटना रविवार की देर रात की है जब थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने नियमों को ताक पर रखते हुए खुलेआम शराब पी ।इसके बाद उन्होनें शराब के नशे में एक महिला के साथ बदसलूकी भी की. घटना से आक्रोशित लोगों ने थानेदार को लगभघ दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई करते हुए जूते की माला भी पहनाया.पीड़ित महिला रेहाना खातून की सूचना पर देर रात पहुंचे एसपी डा. सिद्धार्थ मोहन जैन ने दोषी दारोगा को तत्काल निलंबित करते हुये विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया. एसपी ने थानेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है और थानेदार को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.आरोपी थानेदार के निजी स्कार्पियो से शराब बरामद किया गया है. बिहार में लागू शराबबंदी के कानून के बाद यह पहला मामला है जब किसी थानेदार को जेल भेजा जा रहा है.
Comments are closed.