
बेटियों के नाम की नेमप्लेट लगाना सराहनीय पहल: कल्याणी शरण
जमशेदपुर।

सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय की तरफ से प्राथमिक विद्यालय, तिरिंग में एक भव्य कार्यक्रम उन सभी बच्चों, शिक्षकांे, ग्रामीणों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित किया गया जिन्होंने ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ के अभियान ’’मेरी बेटी, मेरी पहचान’’ मेें बढ़-चढ़ कर भाग लिया था। उक्त ग्राम स्तरीय कार्यक्रम में झारखण्ड राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती कल्याणी शरण तथा विश्व चैम्पियन रह चुकीं मुक्केबाज अरूणा मिश्रा ने तिरिंग गांव में बेटियों तथा महिलाओं को इस तरह सम्मान देने के लिए गांव वालों को बधाई दी। श्रीमती शरण ने संजय कुमार द्वारा चलाए गए अभियान ’मेरी बेटी, मेरी पहचान’’ को अनूठा और अनुसरणीय बताते हुए गांव के ज्यादातर दरवाजों पर लगी हुई बेटियों के बेटियों के नाम की नेमप्लेटों को देखा। अरूणा मिश्रा ने बेटियों को उत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें रियो ओलम्पिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सिंधु और साक्षी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने एक आम लड़की से विश्व चैम्पियन बनने तक के अपने मुक्केबाजी कैरियर सम्बंधी विभिन्न संस्मरण सुनाकर बच्चियों को अभिप्रेरित किया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय तिरिंग के प्रधानाचार्य श्री सुनील यादव, पंचायत समिति सदस्या श्रीमती उर्मिला सामद, आंगनवाड़ी सेविका श्रीमती सुभद्रा सरदार, अनूप कुन्डू को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। उपरोक्त लोगों ने नेमप्लेट बनाने हेतु आवश्यक सभी बच्चियों के आंकड़े जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
महिला आयोग की सदस्य श्रीमती कल्याणी शरण, उप समाहत्र्ता सह डीपीआरओ संजय कुमार तथा मुक्केबाज अरूणा मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय तिरिंग में उपस्थित सभी ग्रामीण महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हंे अपनी बेटियों के पढ़ाई लिखाई, स्वास्थ्य व पोषण स्तर पर ध्यान देने के लिए कहा।
Comments are closed.