जमशेदपुऱ।
बागबेड़ा युवा शक्ति के बैनर तले स्थानीय युवाओं ने बागबेड़ा और आसपास के पंद्रह मंदिरों में दीपोत्सव मनाकर खुशियां मनाई। इन दौरान सैकडों दीप प्रज्ज्वलित कर युवाओं ने जय श्री राम लिखकर प्रभु श्रीराम के जयकारे लगायें। युवा शक्ति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 21 किलो लड्डू वितरित किया और साथ ही भव्य आतिशबाजी की गई। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए यह कार्यक्रम सुसंपन्न किये गये। मौके पर युवा शक्ति के संदीप सिंह, पवन ओझा, विशाल सिंह, मुलायम, मनीष सिंह, संदीप चौधरी, सूरज ओझा, टिकली सहित अन्य शामिल थे।
Comments are closed.