
ब्रजेश भारती।

सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा,
अतिक्रमण खाली कराने के प्रति कड़ा रूख अख्तियार करते हुये एक सप्ताह में खाली करने का लिया गया निर्णय
नगर पंचायत के स्टेशन चैक से डाकबंगला चैक तक सड़क के दोनो किनारे नासुर बनी अतिक्रमण अब गुजरे दिनों की बात होगी,अनुमंडल प्रसाशन ने अतिक्रमण खाली करने को लेकर कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है सोमवार को प्रखंड के ईकिसान भवन में प्रबुद्ध लोगों की बैठक में सिमरी एसडीओं सुमन प्रसाद साह ने जानकारी देते हुये कहा कि गत दिनों अतिक्रमण खाली करने को लेकर विभिन्न माध्यमों से लोगों से अपील की गई लेकिन परिणाम शुन्य निकाला वही स्वतंत्रता दिवस को लेकर अतिक्रमण खाली नही कराया जा सका था लेकिन अब अनुमंडल प्रसाशन किसी भी हाल में अतिक्रमणकारियों नरम रूख अख्तियार नही करेंगी चुकिं नगर पंचायत के खाते में करीब साढ़े तीन करोड़ रूपये सड़क निर्माण को लेकर आ चुकी हर हाल में सड़क निर्माण किया जायेगा।उन्होंने बताया कि 24 फीट चैड़ी सड़क के अलावे बीच में डिभाईडर भी बनेगा उसके अलावे सड़क के दोनो ओर तीन तीन फीट सोलिंग के साथ तीन तीन फीट नाला का निर्माण कराया जायेंगा। उन्होंने कहा कि सप्ताह के अंत तक अतिक्रमण खाली खाली करा लिया जायेगा जिसमें जेसीबी मशीन के अलावे ट्रेक्टर भी लगाया जायेगा जिस के दुकान या घर के आगे अतिक्रमण साफ किया जायेगा उससे जेसीबी व ट्रेक्टर का किराया भी वसूला जायेगा। बैठक में उपस्थित लोगों ने भी अतिक्रमण खाली कराने की बात पर अपना सहयोग देने की बात कही। बैठक में वार्ड पार्षद चन्द्रमणी,विकाश कुमार विक्की,सुशील जयसवाल,अरविंद कुशवाहा,शक्तिीनंदन भारती,हेमंत जयसवाल,राहील अंसारी,विवेक कुमार भगत,प्रमोद भगत,हसनैन मौहसीन आदि मौजूद थे।
Comments are closed.