रवि कुमार झा,जमशेदपुर ,22 अप्रैल
जमशेदपुर के बागबेङा थाना क्षेत्र के तेजाब नाला का अतिक्रमण का मामला अब उपायुक्त के दरबार पहुंच गया ,इस मामले की शिकायत को लेकर उत्तरी बागबेङा ग्राम पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में कई ग्रामीण जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यलय पहुँचे और एक ज्ञापन सौपा.ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि बागबेङा के तेजाब नाला को एक दंबग बिल्डर के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है लेकिन स्थानिय पुलिस प्रशासन की ओर से कार्यवाई नही की जा रही है.उत्तरी बागबेङा ग्राम पंचायत के मुखिया बुधराम टोप्पो ने बताया कि बागबेङा और जुगसलाई के लगभग 5000 घरो का गंदा पानी की निकासी तेजाब नाले के माध्यम सें की जाती है और यह नाला का भुमीपुर्ण रुप से झारखंड सरकार की है लेकिन इस नाले पर जुगसलाई के दंबग बिल्डर लड्डु लगोंटिया के द्वारा नाले के बीचो बीच दिवार खङे किया जा रहा है इसका जब ग्रामीणो ने विरोध किया तो लड्डू मंगोतिया के द्वारा घमकी दी जा रही है
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर बीती रात ठेकेदार का विऱोघ कर रहे लोगो पर पुलिस का हल्का बल प्रयोग करना पङा।इस मामले में तीन लोग घायल हुए थे .इस संबघ में सीटी एसपी एस कार्तिक ने बताया कि इस मामले में ग्रामीणो के द्वारा शिकायत की गई है और मामले की जांच की जा रही है जे भी न्याय संगत होगा कार्यवाई की जाएगी।
Comments are closed.