रडगाँवःआज चतुर्थ साई ज्योत महोत्सव के प्रचार-प्रसार हेतु साई मानवसेवा ट्रस्ट की टीम चांडिल(सरायकेला)और रडगाँव (राँची)साई मंदिर पहुँचीं,जहाँ सदस्यों द्वारा फ्लैक्स बोर्ड लगाकर प्रचार किया गया.प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महंत सीताराम बाबा ने सदस्यों का मान-सम्मान किया और उनके साथ बैठक की.बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक रिटायर डीएसपी बीएन सिन्हा ने सीताराम बाबा को ज्योत महोत्सव में बतौर विशिष्ट अतिथी शामिल होकर धूप आरती करने का अनुरोध किया,जिसे उन्होने स्वीकार कर लिया.
सीताराम बाबा ने कहा कि बाबा अग्नि के उपासक थे और उनको दीपों से बडा़ अनुराग था और वे रोजाना दीप जलाया करते थे इसलिए तो विश्व में पानी से दीप जलाने वाला संत आज तक नहीं देखा गया.उन्होने कहा कि शिरडी में उनके द्वारा जलाई गयी धूनी ज्वाजल्यमान है,जो आज भी उनकी शक्ति का प्रतीक है.
बैठक में ट्रस्ट की महिला ईकाई की अध्यक्ष गीता सिहं ने कहा कि इस वर्ष ज्योत महोत्सव में सभी संस्थाओं को ज्योत लेकर आने की इजाजत मिल गयी है जिससे महोत्सव को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
आज के प्रचार कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिहं भाटिया,उपाध्यक्ष संजय शर्मा,सचिव विनोद राय,बलजीत सिहं,अमर सिहं,मनोज शर्मा,राजेश जयसवाल,भजन कलाकार आशीष सत्ता,गुरूशरण कौर,रूपा कौर आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.