जमशेदपुर। हिंदुजा ग्रुप के फ्लैगशिप, अशोक लेलैंड ने आज नया 4123 ट्रक लॉन्च किया। इसमें हर किलोमीटर ज्यादा आय देने के लिए लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी है। बीएस4 मापदंडों के इस ट्रक में अशोक लेलैंड का आईईजीआर (इंटेलिजेंट इग्ज़ॉस्ट गैस रिसर्कुलेषन) इंजन है, जो टिकाऊ होने के साथ सुगम ऑपरेशन प्रदान करता है। नए 4123 ट्रक में अनेक इनोवेशस किए गए हैं, जो ट्रक मालिकों को ज्यादा फायदा प्रदान करते हैं और ड्राईवर्स को आराम के साथ बेहतरीन एफिशियंसी भी देते हैं।
लॉन्च के अवसर पर अशोक लेलैंड लिमिटेड के प्रेसिडेंट, ग्लोबल ट्रक्स, अनुज कथूरिया ने कहा, ‘‘अशोक लेलैंड ग्राहकों की जरूरतों को समझने एवं ऐसे उत्पाद व समाधान पेश करने के लिए मषहूर है, जो अत्यधिक प्रभावशाली होने के साथ अपेक्षित परफॉर्मेंस देते हुए ज्यादा फायदा प्रदान करें। हमारे ब्रांड के सिद्धांत, ‘‘आपकी जीत, हमारी जीत’’ के अनुसार, नया 4123 ट्रक, बाजार एवं ग्राहकों की जरूरत की इस गहन जानकारी का उदाहरण है। यह उद्योग में अनेक पहल करता है और इसकी टेक्नॉलॉजी के कारण यह ट्रक बहुत प्रभावशाली, ग्राहकों के लिए मित्रवत एवं सुरक्षित है, जिसके कारण यह ज्यादा फायदा प्रदान करते हुए काफी भरोसेमंद भी है।
ऑल न्यू 4123 में पेटेंटेड पैरेलेलोग्राम टाईप ड्युअल टायर लिफ्ट एक्सल है, जो टायर को सही स्थिति में रखता है, जिससे टायरों की आयु बढ़ती है। स्लिपर एंडेड सस्पेंशन के कारण मेंटेनेंस कम लगता है और टायरों की आयु और ज्यादा बढ़ जाती है। फ्लीट के काम सरल बनाने के लिए 4123 में यूनिटाईज़्ड व्हील बियरिंग है, जो लंबी अवधि एवं न्यूनतम मेंटेनेंस के लिए उचित व्हील अलाईनमेंट प्रदान करता है।
4123 अशोक लेलैंड के मजबूत एवं उन्नत ट्रकों के पोर्टफोलियो में सबसे नई पेशकश है। इसमें अनेक सुधार किए गए हैं, जैसे इसमें तीव्र लिफ्टिंग व लोअरिंग के लिए उच्च क्षमता का एयर कम्प्रेसर है; सील्ड बॉल ज्वाईंट हैं, जिनमें कम मेंटेनेंस की जरूरत होती है, तथा इसमें सुगम व आसान गियर परिवर्तन के लिए केबल टाईप गियर षिफ्ट के साथ प्रमाणित 9-स्पीड गियरबॉक्स है। इसमें 225 एचपी का फ्यूल एफिशियंट एच-सीरीज़ इंजन है। इस ट्रक का ग्रॉस वेहिकल वजन (जीवीडब्लू) 41.2 टन है, जिसका मतलब है कि यह 37 टन के ट्रक के मुकाबले 5 टन ज्यादा पेलोड लेकर चल सकता है। यह काउल एवं टीयू कैब वर्जंस में उपलब्ध है। 4123 ट्रक सीमेंट, बल्क, टैंकर एवं मार्केट लोड्स के लिए उपयुक्त है।
Comments are closed.