जमशेदपुऱ।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के घातकीडीह के रोड नबंर एक के रहने वाले निसार अहमद के घऱ में हवाई फायरिंग कर एक करोड़ की रंगदारी की मांग करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिक सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए अभियुक्तो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस सबंध में सिटी एस पी प्रभात कुमार ने बताया कि धातकीडीह के रहने वाले निसार अहमद बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया था कि उसके पास मोबाईल नबंर 7318974227 सें असंफी खा नामक यूवक ने फोन कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी नही देने पर स्कूल आने जाने के दौरान बेटी को उठालेने की घमकी दी गई थी। यही नही इन लोगो ने उसके घर के पास फायर कर भी घमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाईल नबंर के सी डी आर के आधार पर अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई है। और अभियुक्त के पास से एक पिस्तोल मैग्जिन सहित लोडेड 7.62 की गोली केसाथ. घमकी के लिए उपयोग किया गया मोबाईल .गोली का अग्र भाग का प्लेट और एक पल्सर बाईक बरामद किया गया है।पकड़े गए अपराधियो में एक नाबालिक है जबकि दुसरा मानगो के जवाहरनगर रोड नबंर -13 हाउस न-15 का रहने वाला इन्सरा असफी उर्फ फिराज खां है।
Comments are closed.