अररिया।
जिला में शिक्षा विभाग का कारनामा परत दर परत खुलते जा रहा है । कुछ ही दिन पहले बिहार विकास युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने जिलाधिकारी से मिलकर गायब ऑरिजनल शिक्षक का मामला उठाया था जो डीएम के आदेश के बाद कार्यवाही हुआ तो ये सत्य भी साबित हुआ । अब बिवियुमो अध्यक्ष श्री कृष्ण ने एक और चौकाने वाला खुला आज किया । जी हां अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को नरपतगंज प्रखंड में कार्यरत फर्जी डिग्री वाले शिक्षक और स्कुल का जानकारी देते हुए कार्यवाही का मांग किया । स्कुल के नाम जहाँ फर्जी डिग्री धारी कार्यरत है :-
1.उच्च वि नोनिया टोला बढेपारा 2.प्रा वि पुलहा 3. प्रा वि ऋषिदेव टोला फरही 4.प्रा वि शर्मा टोला मधुरा पश्चिम 5. उ मवि पोसदहा उत्तर 6. मवि दरगाहीगंज 7. मवि घोसिन् टोला खाबदह 8.प्रावि फकीरचंद टोला 9. प्रा वि मुसहरी टोला फरही 10.कन्या प्रावि पतराहा 11. प्रावि युक्ति झा टोला दरगाहीगंज 12. प्रावि थलहा 13.प्रावि बडहारा । मोर्चा अध्यक्ष् ने कहा जिला में झारखंड बोर्ड से विज्ञान प्रपत्र और यूपी बोर्ड के भी फर्जी प्रामाण पत्र पर शिक्षक नौकरी कर रहा है । उसको भी बहुत जल्द बेनकाब किया जाएगा । इस फर्जी वाडे में बड़े बड़े माफिया और कुछ बड़े पदाधिकारी भी लिप्त है सही से जांच होने पर सब सामने आएगा । मोर्चा के मिथलेश यादव, धीरज पासवान, आशीष यादव ने कहा जब तक जिला से सभी फर्जी डिग्रीधारी को बेनकाब ना कर दे तब तक शांत नहीं बैठेंगे । आगे मोर्चा अध्यक्ष ने बताया शिक्षा विभाग के साथ साथ इन्दिरा आवास सहायक में भी फर्जी डिग्री धारी है । जल्द ही जानकारी इकट्ठा कर सबके सामने रखा जाए ।
