जमशेदपुर। एमवे इंडिया ने एक डिजिटल बदलाव की यात्रा शुरू की है। एमवे ने मैन्युफैक्चरिंग ऑटोमेशन, होम डिलीवरी को बढ़ावा देने और अपनी डिजिटल क्षमता को मजबूत करने के लिए भारत में 150 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश के साथ एमवे इंडिया का उद्देश्य अपनी पहुंच में सुधार करना और अपने डायरेक्ट सेलर्स तथा उनके उपभोक्ताओं को एक अद्वितीय यूजर अनुभव प्रदान करना है। एमवे इंडिया के सीईओ अंशु बुधराजा ने कहा कि एमवे की 10-वर्षीय विकास दृष्टि के एक हिस्से के रूप में हमने इस साल के शुरू में ऑफलाइन-टू-ऑनलाइन को एकीकृत करना शुरू किया था, ताकि लक्षित परिणामों को हासिल किया जा सके। एमवे भारत सहित विश्व स्तर पर ऑफलाइन-टू-ऑनलाइन को एकीकृत करने की प्रक्रिया में है। एमवे की हैड ऑफ डिजिटल स्ट्रेटजी एंड इनोवेशन प्रिया डार ने कहा कि हम अपनी बिक्री गतिविधियों का अधिकांश हिस्सा डिजिटल होते देखना चाहते हैं। डायरेक्ट सेलर्स के लिए ऑनलाइन खरीदारी को गति प्रदान करने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। हमने चैटबॉट मायरा भी लॉन्च किया है।
Comments are closed.