अमीत मिश्रा,07 मई,जमशेदपुर
शहर में बढती हुई सङक दुर्घटनाओ को जिले के एसएसपी अमोल होमकर ने काफी गंभीरता से लिया है ।सङक दुर्घटना को कमी करने को लेकर जिला के एसएसपी ने जिले के तमाम पदाधिकारियो को चेताया है अगर नो इंट्री के समय कोई भी भारी वाहन अगर किसी ईलाके में नियमो का उल्लघन करता हुआ पाय गया तो न सिर्फ उन वाहन मालिको पर कारवाई होगी बल्कि ट्राफिक पदाधिकारीयो पर कारवाई किया जाएगा ।
उन्होने कहा कि जमशेदपुर मे ट्राफिक व्यवस्था को सुधार करने के लिए जमशेदपुर के विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसमें उन्हे सङक दुर्घटनाओ को अंकुश लगाने के लिए टिप्स दिया जा सके। इसकी तैयारी पुरी की जा चुकी है चुकी लोकसभा चुनाव होने के काऱण जिला के तमाम पुलिस पदाधिकारी बाहर गए हुए है इस कारण जिला मे ट्राफिक व्यवस्था में चरमरा गई है।
जुगसलाई मे हो रहे प्रतिदीन जाम की समस्या मे जिला प्रशासन काफी चिंतीत है इसके लिए भी जिला पुलिस ने इससे वहाँ के लोगो को जल्द निजात मिलेगा।वहां की ट्राफ्रिक व्यवस्था को भी ठीक कैसे किया जाए उस पर जिला पुलिस विचार कर रही है ताकि जुगसलाई के लोगो को जाम से निजात मिल सके। उन्होने कहा कि जुगसलाई रेलवे क्रासिंग के पास वन वे नियमो को सख्ती से पालन किया जाए ताकि जाम की स्थिती से तत्काल निपटा सके ।
इसके अलावे शहर में बढती पार्किंग की समस्या का समाधान किया जाएगा इसके लिए टाटा के वरीय पदाधिकारीयो से बातचीत किया जाएगा.
गौरतलब है कि विगत कई दिनो से जमशेदपुर शहर में इन दिनो सङक दुर्घटनाओ मे काफी वृद्घि हुई आए दिन लोग जाम की स्थिती जुझ रहे है।
गाडियो मे प्रेस,पुलिस,या आर्मी लिखा पाया गया तो होगी सख्त कारवाई
एसएसपी अमोल होमकर ने कहा कि ट्राफिक के तमाम पदाधिकाऱियो को इस बाबत विशेष दिशा निर्देश दिया गया है शहर में इन दिनो कई गाङियो मे प्रेस,पुलिस.और आर्मी लिखा हुआ देखा जा रहा है ।इस कारण वे वाहन चेकिंग के दौरान असानी निकल जाते है।लेकिन अब वे नही बच पांएगे ।क्योकि चेकिग के दौरान विशेष रुप से इन वाहनो की कागजात व इनके आई कार्ड की जांच करने को कहा गया है फर्जी प्रेसवालो पर तो कङी कारवाई करने का निर्देश जारी किया गया है,
हल्दी पोखर मे लगनेवाले बाजार पर भी चलेगा अतिक्रमण का डंडा
पूर्वी सिहंभूम जिला को ओङीसा से जोङनेवाले स्टेट हाईवे पर हल्दीपोखर इलाको में सङक को भी अतिक्रमित कर बाजार लगाने वालो पर भी कारवाई के लिए संबधित थानेदारो को निर्देश जारी किया गया जो भी दुकानदार अतिक्रमण कर सङक पर दुकान लगायेगा उस पर कारवाई किया जाएगा।और उनके समान को भी जब्त कर लिया जाएगा
Comments are closed.