
जमशेदपुर।

छात्र संध के चुनाव के दौरान वर्कस कालेज मे जिला पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज के मामला दिन पर दिन गंभीर होता जा रहा है। इस मामले को लेकर आजसु के जिला कमेटी ने शुक्रवार को उपायूक्त कार्यलय मे जोरदार प्रर्दशन किया । औऱ इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन मे कहा गया है कि बीते 20 सितबंर को वर्कस कॉलेज मे मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था । चुनाव के दौरान कॉलेज के प्राचार्य और जिला के पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर पूरे कॉलेज में अराजकता का माहौल बनाकर चुनाव का गलत परिणाम घोषित करवाया। जब छात्रो ने इसका विरोध किया तो पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज कर छात्रो को दौडा दौड़ा कर पीटा गया।इस दौरान कई छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। उसमे सेएक छात्र नेता पवन सिह आज भी टाटा मुख्य अस्पताल मे भर्ती है। पार्टी ने कॉलेज के प्राचार्य सनत मंडल और भौतकी विभाग के प्रोफेसर डॉ राजीव किसी पार्टी विशेष के लिए कार्य करने का आरोप लगया।
इसके अलावे कोल्हान विश्व विधालय के द्वारा संचालित अन्य कालेज मे हुए मारपीट की घटना का भी जांच की जाए। और जो आरोपी है उस पक कड़ी से कड़ी से सजा दी जाए।यदि जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता नही लेती है तो आजसु पार्टी इस मामले को लेकर जोरदार अंदोलन करेगी।जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर होगो,
