जमशेदपुर : तरुण मित्र मंडली ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से जिले के मानगो क्षेत्र में एक केंद्रीय या नवोदय विद्यालय खोलने का आग्रह किया है. आज इस बावत मंडली का प्रतिनिधिमंडल संरक्षक कैप्टन तरुण तथा अध्यक्ष आफताब खान के नेतृत्व में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मिलकर लिखित ज्ञापन सौंपा.
मौके पर तरुण व श्री खान ने कहा कि मानगो क्षेत्र की आबादी लगभग 2.5 लाख है. केंद्रीय सरकार ने पूरे देश मे 200 से अधिक नवोदय और केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की है. इसलिए उनकी मांग है कि मानगोवासियो को इसका लाभ मिले, ताकि यहां के निवासियों को इसका समुचित लाभ मिल सके. ज्ञापन सौंपने के दौरान तरुण व आफताब के साथ मो इरफान, आज़ाद खान, इबरार खान, मुख्तार अहमद, महमूद अली, मो अख्तर, हाजी मुन्ना, फैजान खान आदि मौजूद थे.
Prev Post
Comments are closed.