जमशेदपुर -AISM एसोसिएशन की कोल्हान कमेटी का गठन

384
AD POST

जमशेदपुऱ।एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की कोल्हान कमेटी का गठन बिष्टुपुर के ग्लोब टीवी के कार्यालय में हुआ.जिसमें मुख्य रुप से एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव पीके बाजपेई,बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश महासचिव सुनील पांडे और प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा उपस्थित हुए.बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव पीके वाजपेई ने कहा कि पत्रकारहित में एसोसिएशन द्वारा कई काम किए गए हैं जिसके कारण आज झारखंड के विभिन्न जिलों में हमारे एसोसिएशन से जुड़ रहे हैं और झारखंड में पत्रकारों की जो मूलभूत सुविधाओं के लिए 6 मांगे रखी गई हैं,इनका एसोसिएशन की राष्ट्रीय कमेटी समर्थन करती है और इस विषय में राष्ट्रीय कमेटी द्वारा भी प्रयास किया जाएगा.कार्यक्रम में बतौर सम्मानित अतिथि बिहार-झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि राज्य के पत्रकारों की एकजुटता बहुत ही जरूरी है,पत्रकार एकजुट होंगे तो मजबूती आएगी और सभी मांगे राज्य सरकार को माननी पड़ेगी.आज पत्रकार खेमे में बँटें हुए हैं यही कारण है कि हम अपनी मूलभूत सुविधाओं की लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं.उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की मुख्य मांग पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड से सपरिवार जोड़ना,पत्रकारों को आवास,पत्रकारों को पेंशन,पत्रकारों को एक्रिडेशन कार्ड सहित कई मांगे हैं जिन्हें राज्य सरकार को लगातार पत्राचार कर और ज्ञापन सौंपकर मांग की जा रही है.बैठक में उपस्थित बतौर सम्मानित अतिथि सुनील पांडे ने पिछले 3 वर्षों से एसोसिएशन द्वारा किए गए क्रियाकलापों का वर्णन किया और उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की विभिन्न जिलों में जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी.इसी क्रम में आज कोल्हान कमेटी का गठन किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से शंकर गुप्ता को कोल्हान अध्यक्ष, रासबिहारी मंडल को कोल्हान महासचिव,मनोज सिंह को शहरी जिला अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम, राहुल सिंह को ग्रामीण जिला अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम,अमित मिश्रा को कोल्हान प्रभारी,कमलेश सिंह को ग्रामीण जिला महासचिव और अरुप मजूमदार को शहरी जिला महासचिव बनाया गया.बैठक में विभिन्न जिलों से आए पत्रकार उपस्थित थे इसमें मुख्य रूप से गोविंद पाठक,आनंद राव,मोहम्मद जाहिद,गुरदीप राज,मोहम्मद अखलाक,लक्ष्मण प्रसाद,कालीचरण,राजेंद्र राव,घाटशिला से रवि प्रकाश,सुशील प्रसाद,गणेश प्रसाद, अभिजीत सिंह,रंजीत राणा,वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रसाद नागेंद्र कुमार, सतीश सिन्हा,अनिरुद्ध प्रसाद महतो,दुर्गा प्रसाद पाठक,श्याम मिश्रा,संजय कुमार साव सहित कई पत्रकार उपस्थित थे.मंच संचालन कोल्हान अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोल्हान प्रभारी अमित मिश्रा ने किया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More