सवाददाता,जमशेदपुर,21 दिसबंर
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र मे 8 साल की बच्ची गायब होने का मामला प्रकाश में आया हैं,।इस मामले में थाना द्रारा कोई सकरात्मक पहल नही किये जाने से परेशान आज बच्ची के परिजनो ने स्थानिय लोगो के साथ मिलकर आर आई टी थाना का घेराव किया .हॉलाकि थाना प्रभारी अरविद प्रसाद के द्वारा जल्दखोज देने का दावा के बाद मामला शांत हुआ,
बताया जाता है कि आर आई टी थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा के रोङ नम्बर-19 के रहने वाले संजय मिश्रा के भतिजी तनु मिश्रा (8वर्ष) शनिवार को दोपहर से खेलने के दौरान गायबहो गई । इस संर्दभ में आर आई टी थाना में गुमशूदगी का मामला दर्ज कराया गया था .लेकिन पुलिस के द्वारा कोई सकरात्मक पहल नही किए जाने के कारण आज मोहल्ला वासीयो को पुलिस के प्रति गुस्सा फुट पङा ।और आर आई टी थाना का धेराव कर दिया ।हालाकि हॉलाकि थाना प्रभारी अरविद प्रसाद के द्वारा जल्दखोज देने का दावा के बाद मामला शांत हुआ,
.इस संर्दभ संजीव संजय मिश्रा ने बताया कि मेरे बङे भाई संजीव मिश्रा की बेटी 8 वर्षीय तनु मिश्रा सहरसा से मेरी माँ के तबीयत खराब होने की खबर पर चार दिन पुर्व आदित्यपुर आई थी. और शनिवार को खेलते खेलते गायब हो गई लेकिन ,
Comments are closed.