खुनी सड़क ने एक सप्ताह में बुझा दिया सातघरों का दिया

0 85
AD POST

सड़क किनारे भरावट नहीं होने से हो रही है दुर्घटना
संतोष अग्रवाल ,जमशेदपुर.17 अप्रैल
मुसाबनी हाता मुख्य सड़क इन दिनों खुनी सड़क बन गया है और इस सड़क ने केवल एक सप्ताह के अंदर सात से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है एवं दर्ज़नो लोग घायल हो चुके है , जब सड़क नहीं था तब भी लोगो को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था और जब सड़क बन गया है तब भी लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आलम यह है की जब किसी के घर के लोग कहीं जाने के लिए इस सड़क पर निकलते है तो पूरा परिवार उस सदस्य के घर वापस आने तक शशंकित रहते है ,
जादूगोड़ा के तिलाईतांड के समीप इस मुख्य सड़क में एक मोड़ है और उस मोड़ के किनारे एक बड़ा पेड़ है जिसके कारण सड़क के एक छोर से दुसरा छोर दिखाई नहीं पड़ता है और लोग इस जगह में दुर्घटना के शिकार हो रहे है ,
ग्रामीण रतन थापा ने बताया की सड़क निर्माण के दौरान ग्रामीणों द्वारा कई बार ठेकेदार से कहा गया की इस पेड़ को काट कर सड़क किनारे से भी बना दीजिए लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और कहने लगे की पेड़ काटने से बिजली का तार गिर जाएगा , और आज यही जगह ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन चुका है इस जगह कई दुर्घटना हो चुका है ,और आने वाले समय में कोई भी बड़ी दुर्घटना यहाँ हो सकता है ,
ग्रामीण कोशल्या देवी ने बताया की हो रहे दुर्घटना में अधिकारियों की भी लापरवाही है क्योंकि उन्हें जांच कर ऐसे जगहों को सफाई करवाना चाहिए जिस घुमाव में रास्ता आगे की और नहीं दिखता है जैसा की तिलाईतांड में है उन्होंने कहा की अगर जल्द से इसे ठीक नहीं किया गया तो ग्रामीण सड़क जाम कर देंगे और आंदोलन को मजबूर होंगे ,
जादूगोड़ा निवाशी सामाजिक कार्यकर्ता अमित साव ने बताया की सड़क का निर्माण तो हो चुका है लेकिन सड़क बनाने वाली कंपनी ने सड़क के दोनों और अभी तक भरावट नहीं किया है और सड़क के किनारे करीब एक फूट तक निचे है इसी कारण बहुत दुर्घटना हुआ है , जैसे ही कोई बाइक किसी भी वजह से सड़क से निचे उतरता है वह गंभीर दुर्घटना का शिकार हो जाता है ,
इस संबंध में कालिकापुर के मुखिया सह ३४ पंचायत के मुखिया समन्वय समिति के अध्यक्ष होपना माहली ने कहा की में सड़क निर्माता कंपनी टीईपीएल से मांग करता हूँ की सड़क के दोनों छोरो में भरावट करे और सड़क निर्माण के सभी शर्तों को पूरा करे इस सड़क में कुछ ही दिनों में केवल चार किलोमीटर क्षेत्र के अंदर आठ – नों मौत दुर्घटना में हो चुकी है ,उन्होंने कहा की सड़क निर्माता कंपनी जल्द सड़क के किनारों में भारावट एवं अन्य शर्तों को पूरा करे अन्यथा जनप्रतिनिधि आंदोलन को बाध्य होंगे ,

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More