Railway Reservation Ticket : पुरुषोत्तम,नीलाचंल सहित24 ट्रेनों के सामान्य कोच में यात्रा करने के लिए नहीं कराना होगा आरक्षण

609

रेल समाचाऱ।

टाटानगर , बिहार, उत्तरप्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए राहत वाली खबर यह हैं कि दिल्ली जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण  ट्रेन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनों के समान्य कोचो में आरक्षण सुविधा समाप्त करने का निर्णय लिया गया हैं।इसको लेकर पूर्व तट रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक इसको लेकर रेलवे ने तिथी भी जारी कर दी हैं। अब इन ट्रेनों में समांन्य कोचो में यात्रा करने वाले यात्रियों को आरक्षण कराने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

  • 12801 पुरी –नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के सभी समान्य कोचो में 17 जून से प्रभावी होगा।
  • 12875 पुरी –आन्नद विहार नीलांचल एक्सप्रेस के सभी समान्य कोचो में 17जून से प्रभावी होगा।
  • 12872 टिटलागढ – हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस के 04 कोचों में यह सुविधा बहाल की गई है। जिसमें इन  D-8,D-9,D-10  और DL-1 कोचो का चय़न किया गया हैं।
  • 12819 भुवनेश्वर –आनन्दबिहार सर्पक क्रांति एक्सप्रेस समान्य कोच में यह योजना 1 मई से लागू होगा।
  • 11020 भुवनेश्वर – मुबई CSMT कोर्णाक एक्सप्रेस के सभी समान्य कोच में यह योजना 2 जुलाई से यह योजना लागू होगा।
  • 12815 पुरी – आनन्द बिहार नन्दनकानन एक्सप्रेस के सभी समान्य कोचों में यह 18 जुन से लागू होगा।
  • 12146 पुरी – मुबई(CSMT) के सभी समान्य कोचो में 05 जुलाई से यह लागू  होगा।
  • 12717 विशाखा पत्तनम – विजयवाड़ा रत्नाचंल एक्सप्रेस के सभी समान्य कोचों में 5  अगस्त से
  • 12727 विशाखापत्तनम – हैदराबादा गोदावरी एक्सप्रेस के सभी समान्य कोचो में 9जुलाई से यह योजना लागू होगी।
  • 12822 पुरी – शालीमार घौली एक्सप्रेस के चार कोचो में D-12, D-13 ,D-14 और DL-1 कोच मे यह सुविधा9 जुलाई से यह सुविधा उपलब्ध होगी।
  • 12830 भुवनेश्वर –चैन्नई सेन्ट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सभी समान्य कोचो मे 7 जुलाई से प्रभावी होगी.
  • 12838 पुरी – हावड़ा स्पेशल में के सभी समान्य कोचो मे यह सुविधा 30 मई से यह सुविधा लागू होगी।
  • 12807 विशाखापत्तनम- निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस मे यह सुविधा 9 जूलाई से सभी समान्य कोचो में यह सुविधा बहाल की जाएगी।
  • 12843 पुरी –अहमदाबाद एक्सप्रेस के सभी समान्य कोचो में यह सुविधा 09जुलाई से लागू होगी।
  • 12845भूवनेश्वर –बैगलोंर कैट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में के सभी समान्य कोचो में 03 जुलाई से यह योजना लागू होगी।
  • 12861 विशाखापत्तनम –कांचीगोड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 9 जुलाई से सभी समान्य कोचो मे यह सुविधा बहाल की जाएगी।
  • 12880भुवनेश्वर – लोकमान्य तिलक सुपरफास्टएक्सप्रेस में 4जुलाई से सभी समान्यकोचो में यह सुविधा बहाल होगी।
  • 12888 पुरी –शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सभी समान्य कोचो में यह सुविधा 10जुलाई से आरंभ होगी।
  • 12896 पुरी—शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस केसभी समान्य कोचो मे यह सुविधा 23जुन से प्रभावी होगी।
  • 12894 बालांगीर –भुवनेश्वर एक्सप्रेस के पांच कोचो में यह सुविधा बहाल की जा रही है। जिसमे – D-4,D—5,D-6,DL-1, और DL-2 कोच शामिल हैं।
  • 12893 भुवनेश्वर – बालांगीर एक्सप्रेस के पांच कोचो में यह सुविधा बहाल की जा रही है। जिसमे – D-4,D—5,D-6,DL-1, और DL-2 कोच शामिल हैं।
  • 12892 भुवनेश्वर – बांगरीपोशी एक्सप्रेस में के 9 कोचो में यह सुविधा बहाल की जा रही है। जिसमे – D-4,D—5,D-6, D-7 , D-8,D-9,D-10   DL-1, और DL-2 कोच शामिल हैं।
  • 12803 विशाखापत्तनम- निजामुद्दीन स्वर्णजयंती एक्सप्रेस मे यह सुविधा 4 जूलाई से सभी समान्य कोचो में यह सुविधा बहाल की जाएगी।
  • 12805 विशाखापत्तनम- लिंगापिल्ली जन्मभूमि एक्सप्रेस के के 8 कोचो में यह सुविधा 3 जुलाई से बहाल की जा रही है। जिसमे – D-12,D—13,D-14, D-15 , D-16,D-17   DL-1, और DL-2 कोच शामिल हैं

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More