South Eastern Railway : आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने बचायी यात्री की जान (VIDEO)

झारसुगुड़ा में आरपीएफ की महिला कांस्टेबल एलसी बीना हरिजन ने बचायी यात्री की जान ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत जेएसजी में एलसी बीना हरिजन ने किया सराहनीय काम

449

रेल समाचाऱ।

दक्षिण पूर्व रेलवे के झारसुगुड़ा स्टेशन पर महिला आर पी एफ कांस्टेबल की  एक यात्री की जान बच गई। दरअसल 23 अप्रैल को आरपीएफ पोस्ट झारसुगुड़ा की महिला कांस्टेबल  बीना हरिजन जब सुबह 06 00 बजे से दोपहर 14 00 बजे तक ओएमएस और स्टेशन गार्ड ड्यूटी में थी. उसी दौरान उन्होंने देखा कि ट्रेन संख्या 12130 अप (आजाद हिंद एक्सप्रेस) के कोच संख्या एस/1 के फुटबोर्ड पर खड़ा एक वृद्ध यात्री अपना संतुलन खो चुका है और लटक रहा है. तभी ऑन ड्यूटी महिला कांस्टेबल बीना हरिजन ने बिना कोई समय गंवाए तुरंत भागकर वहां पहुंची और उसे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के गैप के बीच गिरने से न केवल बचाया बल्कि उस वृद्ध यात्री को पुनः ट्रेन चढ़ाने में भी कामयाब रही. इससे पहले भी झारसुगुड़ा रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों अपनी जान की परवाह न करते हुए अनेकों यात्रियों की न केवल जान एवम माल की रक्षा की, बल्कि उन्हें अपनी गंतव्य तक पहुंचाने में भी मदद की। अपनी इसी वचनबद्धता के कारण रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की पहली प्राथमिकता बन चुकी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More