Jamshedpur Helth Camp :18-22 अप्रैल तक प्रखंडों में लगेगा स्वास्थ्य मेला

125

18-22 अप्रैल तक प्रखंडों में लगेगा स्वास्थ्य मेला, जिला उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग एवं प्रखंड प्रशासन के साथ बैठक कर स्वास्थ्य मेला के सफल आयोजन को लेकर दिए जरूरी दिशा-निर्देश*

*महिला और बाल आरोग्य तथा चिकित्सीय सुविधाओं से वंचित वर्ग पर विशेष फोकस रखें… श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त*

*स्वास्थ्य मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें ताकि अधिकाधिक संख्या में लोगों को इसका लाभ मिल सके… श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त

जमशेदपुर।

जिला समाहरणालय सभागार  में जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मेला के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित हुई । राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18-22 अप्रैल तक प्रखंडवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में जिला उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी इसके आयोजन हेतु नोडल पदाधिकारी होंगे। उन्होने पेयजलापूर्ति, विद्युत, शौचालय तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं गकी उपलब्धता को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही मेला आयोजन के सुझाव दिए। उन्होने कहा कि लोगों को खाने-पीने की समस्या नहीं आए इसको देखते हुए दाल-भात केन्द्र के स्टॉल लगाना भी मेला परिसर में सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारियों को कार्ययोजना बनाते हुए उसमें अमल के निर्देश दिए ताकि तय समय से पहले सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा सके।

*स्वास्थ्य मेला को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता लाते हुए लोगों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करें… श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त*

जिला उपायुक्त ने कहा कि फ्लैक्स/बैनर/पोस्टर आदि के माध्यम से जनवितरण प्रणाली दुकान, हाट बाजार तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार प्रसार करें। इसके लिए उन्होने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने की बात कही । उन्होने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को इस संबंध में वार्ड पार्षद, मुखियागण तक सूचाना प्रेषित करने के निर्देश दिए ताकि कैंप में शामिल होकर अधिकाधिक संख्या में लोग इसका लाभ उठा पाएं। जिला उपायुक्त ने कहा कि सभी एमओआईसी दवाओं की उपलब्धता का पूर्व आकलन करते हुए ससमय प्रखंडों में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करायें।

स्वास्थ्य मेला के माध्यम से मातृ, शिशु एवं किशोर के चिकित्सीय सुविधा, फैमिली प्लानिंग, पोषण को लेकर जागरूकता, कुष्ठ, टीबी, मलेरिया तथा अन्य वेक्टर जनित बिमारी का स्क्रीनिंग एवं उपचार, चर्म रोग, कैंसर जागरूकता, आंख जांच, PM-JAY आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड आदि का स्टॉल लगाकर लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा। जिला उपायुक्त ने उक्त के अतिरिक्त निदेशित किया कि ब्लड कैम्प, पोषण के लिए जरूरी अनाज की प्रदर्शनी का स्टॉल, गर्भवती महिलाओं के लिए हिमोग्लोबिन जांच की व्यवस्था करें । उन्होने कहा कि इस स्वास्थ्य मेला गका उद्देश्य ही है कि कैम्प मोड में कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाए। जिला उपायुक्त ने सभी एमओआईसी को स्थानीय स्तर पर भी जे.एस.एल.पी.एस, हेल्थ वर्कर, जनप्रतिनिधि तथा अन्य ग्राउंड लेवल वर्कर के आंतरिक मूल्ंयाकन करते हुए इसके सफल आयोजन के निर्देश दि

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More