Madhubani news:NH पर ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक पर बैठी माँ-बेटी की मौत. बाइक चला रहा युवक घायल, ट्रैक्टर चालक फरार

187

अजय धारी सिंह*

*मधुबनी:* खुटौना प्रखंड के लौकहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को NH-104 पर चतुर्भुज पिपराही 16 आरडी नहर चौक के निकट एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक पर पीछे बैठी माँ-बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

*माँ-बेटी की घटना स्थल पर हुई मौत, बाइक चालक का दायाँ पैर फ्रैक्चर*

ट्रैक्टर की ठोकर में माँ-बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक की जाँन बच गयी. हालाँकि बाइक चला रहे युवक का घटना में दायाँ पैर फ्रैक्चर हो गया. घटना में मृत पुनीता देवी (35वर्ष) एवं उनकी पुत्री संजिला कुमारी (10वर्ष) तथा बाइक चला रहा युवक दुर्गानंद पंडित (20वर्ष) थाना क्षेत्र के जटही (चतुर्भुज पिपराही) के निवासी बताए गए हैं. जानकारी के मुताबिक पुनीता देवी अपनी बेटी संजीला के साथ घर से लौकही इलाज कराने जा रही थी तभी 16 आरडी नहर चौक के निकट एनएच 104 पर उक्त घटना हुई. पुनीता देवी का पति भगवानदत्त पंडित दिल्ली में काम करता है.

*पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी*

घटना के बाद खबर पाकर घटना स्थल पर पहुँची लौकहा पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. जबकि घायल युवक को उपचार हेतु खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया गया. बाद में घायल युवक के दाएँ पैर में फ्रैक्चर तथा अन्य गंभीर चोटों के कारण उसे फौरन डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना स्थल के निकट उस व्यक्त मौजूद लोगों ने बताया कि जिस ट्रैक्टर से यह हादसा पेश आया वह अवैध बालू खनन में इस्तेमाल हो रहा था. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, पुलिस अभी भी उसकी तलाश कर रही है. माँ-बेटी की मौत से उनके घर में कोहराम मचा हुआ है तथा पूरा गाँव शोकमग्न है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More