जामताड़ा।
लंबे अंतराल के बाद जामताड़ा जिला एक बार फिर कोरोनावायरस संक्रमण मुक्त हो गया। जनवरी के पहले सप्ताह में अचानक हुए कोरोना ब्लास्ट ने लोगों को सकते में डाल दिया था। बीमारी को नियंत्रण करना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा के लिए चुनौती बन गया था।
लेकिन सभी के सामूहिक प्रयास और आम लोगों के सहयोग से बीमारी को नियंत्रित कर लिया गया। जिसका परिणाम है कि शनिवार को जामताड़ा जिला में एक भी संक्रमित मरीज एक्टिव नहीं है। पूर्व के संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल उदल बनी से डिस्चार्ज कर दिया गया। उसके बाद एक्टिव केस की संख्या शून्य पर आ गई। शनिवार को 296 सैंपल कलेक्ट किया गया और 185 सैंपल की जांच की गई। जिसमें पूर्व के संक्रमित 2 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोविड-19 अस्पताल प्रभारी डॉ दुर्गेश झा ने दोनों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। उक्त जानकारी जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे ने दी।
Comments are closed.