Indian Railways Irctc : रांची से हावड़ा जाना होगा आसान, शताब्दी एक्सप्रेस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
VANDE BHARAT एक्सप्रेस रांची –हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के रास्ते चलेगी
रेल समाचार।
आम बजट में देश में 400 नयी वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है। इसके साथ रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। जल्द ही यह ट्रेन हावड़ा से रांची के बीच चलेगी।हालांकि, रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर काफी पहले से चर्चा हो रही है। हालाकि हावड़ा – रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कब से परिचालन होगा। इस बारे में कोई अधिकारी बयान नहीं आया हैं। लेकिन सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार यह ट्रेन पूर्व रेलवे के अधीन चलेगी। फिलहाल दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी की मानें तो यह ट्रेंन रांची –हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का रास्ते चलेगी। हालाकि हावड़ा से राची के लिए सुबह शताब्दी एक्सप्रेस चल कर दोपहर में रांची पहुंचती है। और दोपहर में रांची से प्रस्थान कर हावड़ा रात को पहुंचती है। वही रांची से हावड़ा के लिए सुबह में एक रांची -हावड़ा इटंरसिटी एक्सप्रेस है जो सप्ताह में तीन दिन टाटा होकर और तीन दिन आद्रा होकर चला करती हैं। और यह ट्रेन समय भी काफी लेती है। यहां के लोगो की काफी पहले से मांग थी कि यहां से सुबह एक सुपरफास्ट ट्रेन चले। वही इस ट्रेन के चलने से यहां को लोगो को काफी लाभ मिलेगा।काफी कम समय में हावड़ा आना जाना होगा।
वंदे भारत अभी 2 ही रूट पर चल रहीं, ऐसी 400 ट्रेनें चलाने की है योजना
फिलहाल देश के दो रूटों पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहीं सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का नेटवर्क अब देश के सभी रूटों पर होगा। देश में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू हुई। दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा के बीच चलायी गई। स्वदेशी तकनीक आधारित सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की परिकल्पना करने वाले वाले रेल अधिकारी सुधांशु मणि का मानना है कि देश के सभी रूटों पर स्वदेशी तकनीक की इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन से जुड़ने पर रेल नेटवर्क बहुत तेज हो जाएगा।
Comments are closed.