Jamshedpur Today News:कांग्रेसी नेता सुरेश धारी ने स्लम बस्ती के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री बांट मनाया जन्मदिन
जमशेदपुर ।
कांग्रेस के कोल्हान प्रवक्ता और 20 सूत्री जिला सदस्य सुरेश सारी ने बुधवार को आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में स्लम बस्ती में रहने वाले बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाया.
रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर के अतिथि शाला में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता सुरेश धारी ने स्लम बस्ती में रहने वाले बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित किया, साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक योगदान पहुंचाने का भी संकल्प लिया, कार्यक्रम में आर आई टी थाना प्रभारी तंजील खान, कांग्रेस के वरीय नेता अशोक चौधरी, महेंद्र मिश्रा, विजय मिश्रा सुनील सिंह पंडी मुखी श्रीनिवास यादव ओमप्रकाश समरेन्द्र
अवसर पर केक काट कर गरीब बच्चों के बीच पाठ्य पुष्तक पेन्शील का वितरण किया इस अवसर पर अशोक चौधरी महेंद्र मिश्रा बिजय मिश्रा थाना प्रभारी तंजील खान सुनील सिंह पंडी मुखी श्रीनिवास यादव ओमप्रकाश समरेन्द्र नाथ तिबारीबैजू यादव जगदीश नारायण चौबे अम्बुज पांडे रामा मिथलेश झा योगेंद्र प्रसाद सुभाष अग्रवाल संजय यादव शंकर पांडे अतुल गुप्ता राणा सिंह सतीश शर्मा सरोज जी मनोज पासवान सरयू पासवान लक्छ्मण राय राजमंगल ठाकुर संजीब दुबे गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.