Jamshedpur ।
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की सामाजिक संस्था अर्पण हमेशा समाज हित में तत्पर है इसी कड़ी में एक ओर शुरुआत अर्पण की ओर से की जा रही है महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लक्ष्य को लेकर अर्पण परिवार ने निर्णय लिया है कि महिलाओं को स्वयं की ताकत से अवगत कराएं उन्हें स्वरोजगार हेतु समर्थन करेंगे।
इसी कार्य को सार्थक करने के लिए एक अति जरूरतमंद महिला को जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी उन्हें एक सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई ताकि वह अपने दो बच्चों सहित स्वयं का पालन पोषण कर सकें।
इस नेक कार्य में संस्था के जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, प्रिंस सिंह, बिभाष मजुमदार, घनश्याम भिरभरिया, संतोष यादव, सौरव चटर्जी,सुमन कुमार, सरबजीत सिंह टोबी, सनोज चंद्र, सूरज चौबे, सूरज यादव एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Comments are closed.