जमशेदपुर।
सोमवार के रात के दस बजे के बाद अचानक जुस्को का लाइन कट जाने से पुरा शहर अंधेरा मे डूब गया।हालाकि रात ग्यारह बजे के बाद धीरे धीरे बिजली आनी शुरू हो गई। लोगो से मिली जानकारी अनुसार बारीडीह,सिदगोङा ,सीतारामडेरा बिष्टुपुर सहित अन्य इलाको मे बिजली आनी शुरू हो गई है।
जानकारी अनुसार टाटा स्टील के कंपनी कमांड क्षेत्र में रात 10.25 मिनट से पूरे शहर में ब्लैक आउट हो गया। घरों के लाइट से लेकर स्ट्रीट लाइट भी बंद हो गईं। इसके कारण पूरे कंपनी कमांड क्षेत्र में अंधेरा छा गया। कंपनी क्षेत्र के पूरे इलाके में निर्बाध बिजली की व्यवस्था है। इसलिए अधिकांश लोगों के घर पर इंवर्टर भी नहीं होते। लेकिन ब्लैक आउट होने से सभी तरफ अफरा-तफरी छा गई। सिर्फ सड़कों पर गाड़ियों के हेडलाइट ही चमकते दिखे। ब्लैक आउट का असर साकची, बिष्टुपुर, आदित्यपुर, गोलमुरी सहित शहर के अन्य क्षेत्र में भी दिखा।
Comments are closed.