Jamshedpur New :मंदिर से ईंट और बालू चुराने वाले मंदिर निर्माण की बात करते है :- श्री श्री हनुमान मंदिर निर्माण समिति
जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर के साकची के बसंत सिनेमा के पास स्थित हनुमान मंदिर का विवाद गहराता जा रहा है। वही गुरुवार को आपात बैठक श्री श्री हनुमान मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई जिसमें मंदिर से ईंट बालू और सीमेंट की चोरी करते दिखाया गया है इस विषय पर श्री श्री हनुमान मंदिर समिति के लोग ने साक्ची थाने में लिखित आवेदन दे प्रथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है उक्त वीडियो में यह दर्शाया गया है कि जोगिंदर सिंह समेत उनके समर्थक मंदिर निर्माण में लगे ईंट बालू और सीमेंट की चोरी कर रहे है और सुव्यवस्थित मंदिर के नामकरण करके और माननीय के ताकत पर अधिकार जमाना चाहते है कभी मंदिर के नाम जनतंत्र संकट हनुमान मंदिर कभी लोकतंत्र संकट हनुमान मंदिर समिति तो कभी लोक संकट हनुमान मंदिर के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे है जोगी जैसे लोग किस अधिकार से मंदिर में अधिकार जताना चाह रहे है अबतक उनकी मंदिर निर्माण में क्या भूमिका रही है इन विषयों से यह प्रतीत होता है इनकी मंशा मंदिर निर्माण नही बल्कि अपने राजनीतिक पार्टी के कार्यालय की व्यवस्थास करने की तैयारी है लेकिन ध्यान रहे उनकी मंशा को हिन्दू धर्म प्रेमी पूर्ण होने नही देंगे और किसी भी हद तक जाने को।तैयार है ।
मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि शहर के हर वैसे मंदिर पर इनलोगो का टेढ़ी नजर है जिसका जीर्णोद्धार हुआ है या हो रहा है इस तरह के घृणित राजनीति अब तक नही देखा है ,इनलोगो को मंदिर निर्माण ही करना है तो शीतला माता मंदिर में अतिक्रमण मुक्त कराये,बिड़ला मंदिर का जीर्णोद्धार कराये, ट्यूब गेट हरिजन बस्ती में मंदिर है उसका जीर्णोद्धार कराये,
मानगो बस स्टैंड के सामने मंदिर है उसका जीर्णोद्धार कराये ,
लेकिन ओछी राजनीति करने से बाज आये अन्यथा श्री श्री हनुमान मंदिर निर्माण समिति और बजरंग अखाड़ा जो रजिस्टर्ड है चुप बैठने वाले नही है ,सभी राजनीतिक दलों से सम्पर्क कर हिन्दू विरोधी नीति और मंदिर कब्जा नीति से निजात के लिए किसी भी हद तक जायेगी ,साथ ही चेतावनी भरे शब्द में शर्मा ने कहा कि सूर्य मंदिर समझने की भूल ना करे
कल इस विषय पर शहर के सभी वरीय नेताओ से मिल इनकी मंशा उजागर करने का कार्य करेंगे
Comments are closed.