Chaibasa News : गोइलकेरा में नक्सलियों ने एक पुलिया को विस्फोट कर उड़ाया
पोस्टर और बैनर लगाकर विरोध जताया
चाईबासा।झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने भारत बंद के दौरान गोइलकेरा थाना के तोडांगसाई में सड़क पर बनी एक पुलिया को विस्फोट कर उड़ा दिया है। नक्सलियों ने गोइलकेरा – चाईबासा मार्ग में पालूहाशा एवं कुइरा गांव के बीच मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के नीचे बम लगाकर विस्फोट कर दिया है। जिससे पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है, हालांकि आवागमन बाधित नहीं हुआ है ।आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि देर रात में धमाके की आवाज सुनी गई थी। घटनास्थल पर नक्सलियों द्वारा बैनर -पोस्टर लगा दिया गया है। शनिवार देर शाम तक पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई है। एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत तो बोस उर्फ किसन दा की गिरफ्तारी के विरोध में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों ने भारत बंद का आह्वान किया था।
Comments are closed.