Bihar Patna News:कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर किसी भी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ के बचावकर्मी मुश्‍तैदी से हैं तैनात

188

PATNA।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान को दुर्घटना रहित रखने के संकल्प को चरितार्थ करने के लिए आज 9वीं बटालियन एनडीआरएफ, बिहटा के लगभग 200 बचावकर्मी 42 रेस्क्यू बोट के साथ पटना के विभिन्न गंगा नदी घाटों पर अत्‍याधुनिक बाढ़-बचाव उपकरणें के साथ श्री कुमार बालचंद्र, उप कमान्डेंट के नेतृत्व में मुश्‍तैदी से तैनात हो चुकी है।
9वीं बटालियन एनडीआरएफ बिहटा (पटना) की 02 टीमें पटना जिला के गंगा घाटों पर रेस्क्यू मोटर बोट और अत्याधुनिक बाढ़-बचाव उपकरणों के साथ तैनात हैं और 18 नवंबर से लेकर 19 नवम्बर तक पटना के विभिन्‍न घाटों पर बोटों से लगातार श्रद्धालुओं की सुरक्षा में उपस्थित रहेंगी जिससे कोई अप्रिय घटना को रोका जा सके।

बटालियन को कमांड कर रहे श्री हरविंदर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि इस साल कार्तिक पूर्णिमा स्नान काफी चुनौती पूर्ण है क्योंकि कोरोना महामारी का अंत अभी तक नहीं हुआ है ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा स्नान में उमड़ने वाली भीड़ के बीच अपने कर्तव्यों का निर्वाहन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों को करना है। इस अवसर पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के 200 से अधिक बचावकर्मियों को 42 रेस्क्यू मोटर बोटों के साथ दानापुर पीपापुल घाट से पटना सिटी भट्ठा घाट तक गंगा नदी के विभिन्‍न घाटों पर तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि दोनो टीमों में कुशल तैराक, गोताखोर, अत्याधुनिक बाढ-बचाव व संचार उपकरणों से लैस है जिससे कोई भी अप्रिय घटना पर नियंत्रण किया जा सके । तैनाती के दौरान पटना के गाँधी घाट पर एनडीआरएफ द्वारा टेक हैडक्वार्टर श्री कुमार बालचंद्र, उप कमान्डेंट के नेतृत्व में स्थापित किया गया है जिससे सभी टीमों तथा जिला प्रशासन में आपसी समन्वय स्‍थापित रहे। सभी टीमों के साथ मेडिकल स्टाफ पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयों के साथ मौजूद रहेंगे एवं गाँधी घाट, भद्र घाट, तथा दीघा घाट पर एनडीआरएफ के चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में मैडिकल कैम्प स्थापित किया जायेगा, इसके अलावा एनडीआरएफ के बचावकर्मी बोटो के द्वारा गंगा नदी के घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान पेट्रोलिंग करते हुये मेगाफोन और सीटी के माध्‍यम से स्‍नान कर रहे श्रद्धालुओं को बैरेकेटिंग के अन्‍दर ही स्‍नान करने का अनुरोध करते रहेंगे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके ।
उन्‍होने आगे बताया कि देर रात से एनडीआरएफ की जलीय एम्बुलेंस मेडिकल स्‍टाफ के साथ पटना गंगा नदी घाटों के किनारे पेट्रोलिंग करती रहेगी ताकि जरूरत पडने पर लोगों को तुरंत चिकित्सा मदद मुहैया कराया जा सके। एनडीआरएफ की एक टीम को दीदारगंज, पटना में अलर्ट पर रखा गया है। *उन्‍हेाने श्रद्धालुओं से भी आग्रह किया कि गंगा नदी के वैरेकेटिंग के आगे काफी गहराई है अत: किसी भी स्थिति में स्नान के दौरान बैरेकेटिंग के आगे न जायें छोटे बच्चों को घाटों पर ना ले जाएं बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष गंगा घाटों पर जाने से परहेज करें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More