Jamshdpur chhath puja 2021 – सांसद विधूत वरण महतो करेंगे श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति के द्रारा बनाया गया छठ घाट
JAMSHEDPUR
श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति के लोग छठ घाट की तैयारियों में लगे। आज सभी ने सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि महाकालेश्वर छठ घाट में पानी बहुत ही कम हो गई है जिससे कि सूखी नदी में वर्तधारियों को छठ करने में बहुत ही परेशानी होगी इस पर सांसद ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात की एवं 10 तारीख को छठ में पानी देने हेतु कही है इससे समिति के लोगों और छठ व्रत धारियों में खुशी का माहौल है महाकालेश्वर समिति के द्वारा व्रत धारियों के लिए चेंजिंग रूम विद्युत की व्यवस्था साफ सफाई रास्तों में बैरिकेडिंग नाले के ऊपर आवागमन की सुविधा एवं पुष्प सज्जा चेंजिंग रूम हेतु तैयारियां की जा रही है श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति के द्वारा निर्मित घाट का उद्घाटन दिनांक 10 11 2021 को संध्या 4:00 बजे जमशेदपुर के सासंद विद्युत वरण महतो के द्वारा किया जाएगा। समिति के द्वारा तैयारियों में समिति के संरक्षक विजय सिंह पप्पू अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह महासचिव राकेश सिंह सचिव पप्पू सिंह कोषाध्यक्ष सतीश गोयल, दीपक हल्दिया संतोष दुबे विमल शर्मा श्याम गुप्ता रमेश दास रोहित शर्मा आशुतोष आयुष वशिष्ठ साहिल सोनकर विशाल रजक बिट्टू रजक साहिल गुप्ता मोना गोराई सतीश जयसवाल अजय प्रजापति राजीव सिन्हा राजीव रंजन सिंह मनोज शर्मा अरुण महतो एवं अन्य सभी सदस्य जोर शोर से लगे हुए हैं।
Comments are closed.