
जमशेदपुर।
छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने आमलोगो को सड़को पर किसी प्रकार की परेशानी न हो उसे लेकर दिशा –निर्देश जारी किया है। उपायुक्त, एस एस पी और डीएसपी(यातायात) के हस्ताक्षरयुक्त एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें यातायात व्यवस्था की जानकारी दी गई है।
जमशेदपुर शहर की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगा
9 नवबंर को सुबह 6 बजें से सुबह 9 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों दोनो ओर से चालू रहेगा।

9 नवबंर सुबह नौ बजे से रात के ग्यारह बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचालन पूर्णत वर्जित रहेगा।
10 नवबंर को प्रांत 7 बजे से लेकर 11 नवबंर के दिन के तीन बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचालन पूर्णत वर्जित रहेगा।
10 नवबंर को सुबह 6 बजे से सुबह सात बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन शहर में दोनो तरफ से चालू रहेगा।
10 नवबंर को प्रांत 7 बजे से लेकर 11 नवबंर के दिन के तीन बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचालन पूर्णत वर्जित रहेगा।
11 नवबंर को दिन के तीन बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन सिर्फ शहर से बाहन निकलने के लिए चालू रहेगा।
Comments are closed.