Jamshedpur jnac action- बिना अनुमति के दीपावली धनतेरस को लेकर पंडाल और बैनर लगाने वालो कार्रवाई शुरु
जमशेदपुऱ।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने बिना अनुमति के दीपावली व धनतेरस को लेकर पंडाल और बैनर बनाने वाले दुकानदारों नें कार्रवाई शुरु कर दी। इसी के तहत आज बिष्टुपुर में कई जगहों पर कार्रवाइ की गई। इस सबंध में नगर प्रबंधक रवि भारती ने बताया कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निदेशानुसार दीपावली धनतेरस के मध्यनजर बिना अनुमति के बाहर लगाए गए पंडाल एवं प्रचार को ले कर बिष्टुपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत कुल 11 दुकानों से अनुज्ञप्ति हेतु अस्थायी शुल्क कुल 36000/ वसूल किया गया । वहीं जिन दुकानदारों के द्वारा अनुज्ञप्ति नही लिया गया है उनको नोटिस जारी कर जुर्माना भी वसूल किया जाएगा । उक्त कार्यवाई में नगर प्रबंधक रवि भारती, सोनल सिंह चौहान, अनय राज के नेतृत्व में क्षेत्रीय कर्मी राज कुमार मंडल, प्रकाश भगत, दिलीप बारीक, बिनोद तिवारी एवं गणेश राम शामिल थे ।
Comments are closed.