RAIL NEWS – प्रधानमंत्री ने वाराणसी रेलवे स्टेशन पर नए एग्जीक्यूटिव लाउंज का लोकार्पण किया
नए एग्जीक्यूटिव लाउंज में उपयोगकर्ताओं को मानार्थ अथवा भुगतान आधार पर विविध सेवाएं उपलब्ध होंगी
RAIL NEWS
प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी रेलवे स्टेशन पर नए एग्जीक्यूटिव लाउंज का लोकार्पण किया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल, आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्य नाथ, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ, सुनीत शर्मा, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, आशुतोष गंगल, आईआरसीटीसी की अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक, रजनी हसीजा, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबधक, एस.के. सपरा और उत्तर रेलवे एवं आईआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
प्रसिद्ध वाराणसी शहर, जहां हर साल लाखों लोग आते हैं, के प्रवेश द्वार वाराणसी रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए, उत्तर रेलवे समय-समय पर सुविधाओं को बेहतर करती रही है । इसी सिलसिले में, वाराणसी रेलवे स्टेशन पर एक नया और अत्याधुनिक एग्जीक्यूटिव लाउंज उपलब्ध कराया गया है । आईआरसीटीसी, जोकि देश में आतिथ्य और पर्यटन की एक अग्रणी कम्पनी है, द्वारा इसको तैयार किया गया है और इसका प्रबंधन भी आईआरसीटीसी द्वारा ही किया जाएगा । इसका उद्देश्य प्रस्थान समय से पहले पहुँचने वाले व आगमन समय के बाद रूकने वाले यात्रियों के प्रतीक्षा समय को सुखद और आरामदायक बनाना है । इस सुविधा का डिजाइन पंचतत्व – पृथ्वी, आकाश, वायु, अग्नि और जल, जोकि सभी जीवित वस्तुओं में मौजूद है, की भारतीय अवधारणा पर आधारित है ।
इस लाउंज में आगंतुकों को मानार्थ अथवा भुगतान आधार पर चैनल म्यूजिक, वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन, टी.वी., रेल सूचना डिस्प्ले, हॉट व सॉफ्ट पेय, विविध पद्धतियों के भोजन, आरामकुर्सियां, बड़े स्थानों लगेज रैक व लॉकर, वॉश एवं चेंज सुविधा वाले रेस्ट-रूम, शू-शाइनर, समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं, कम्प्यूटर, प्रिंटर, फोटोस्टेट और फैक्स सुविधाओं वाले पूर्णत: परिचालित बिजनेस सेंटर और टिकट, होटल व कैब की बुकिंग के लिए ट्रैवल डेस्क की सुविधा मिलेगी ।
दिल्ली में, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी रेलवे स्टेशन पर विस्तृत यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया । उन्होंने आगे कहा कि रेलवे यात्रा, पर्यटन और तीर्थ-यात्रा के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले स्टेशनों के विकास पर ध्यान केन्द्रित कर रही है । इससे न केवल रोजगार सृजित होंगे बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी ।
Comments are closed.