JAMSHEDPUR – MAHANAVAMI स्वास्थम मंत्री बन्ना गुप्ता ने परिवार संग महानवमी को कन्या पूजन किया
JAMSHEDPUR
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उनकी पत्नी सुधा गुप्ता ने जमशेदपुर में बृहस्पतिवार को कदमा स्थित आवास में नवरात्र की महानवमी पर कन्या पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कन्याओं को अपने हाथों से प्रसाद खिलाया और उनका आशीर्वाद लेकर विदा किया.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कन्या पूजन करने के बाद कहा कि महानवमी के पावन पर्व पर नन्ही देवियों के पावन चरणों से मेरा निवास धन्य हो गया. उनकी उपस्थिति से उत्पन्न सकारात्मक ऊर्जा और उनकी निश्छल हँसी से अंतर्मन आनंदित हो गया.उनके पावन चरणों से घर-आँगन पवित्र हो गया.बेटियाँ ही सुख, समृद्धि, खुशहाली का आधार हैं। इनकी पूजा ही श्रेष्ठ पूजा है। इनसे ही यह सृष्टि आगे बढ़ेगी। इनका आदर करें, सेवा करें, यही माँ अम्बे की सच्ची पूजा है। माँ अम्बे, कृपा करो, सबका कल्याण करो.
Comments are closed.