जामताड़ा ।
पुराना कोर्ट स्थित गाँधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस का एक दिवसीय आमरण अनशन जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दिया गया। विधायक डॉ इरफान अंसारी के आवास से विधायक समेत सैकड़ों कांग्रेसियों ने शहर में पैदल मार्च किया। डॉ भीमराव अंबेडकर और गाँधी जी की प्रतिमा में माल्यर्पण कर गाँधी प्रतिमा के सामने आमरण अनशन पर बैठ गये। इस आमरण अनशन में बरही के कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला यादव भी शिरकत किया।
विधायक का आमरण अनशन को बरही विधायक ने जूस पिलाकर तुड़वाया। मौके पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा की केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र ने जिस प्रकार किसानों के ऊपर वाहन चढ़ाकर मारने का काम किया यह बर्दास्त नही है। केंद्र सरकार से माँग है की गृह राज्य मंत्री को उनके मंत्री पद से इस्तीफा लें वरना हमारा आंदोलन चलता रहेगा। इस घटना में मारे गए आठ किसानों के परिजनों को तीन माह का अपना वेतन देने की घोषणा करता हूँ। वहीं बरही विधायक ने कहा की तीन अक्टूबर के दिन जिस प्रकार किसानों पर गृह राज्य मंत्री के पुत्र के द्वरा वाहन चढ़ाकर जान ले लिया। जिसके बिरोध में यहां आमरण अनशन जामताड़ा विधायक ने किया। भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास का नारा ढकोसला है।
Comments are closed.