JAMSHEDPUR – सेवानिवृत्त यातायात डीएसपी बबन सिंह को ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों की ओर से भावभीनी विदाई शनिवार को दी गई।

सेवानिवृत्त डीएसपी को विदाई दी

180

जमशेदपुर: सेवानिवृत्त यातायात डीएसपी बबन सिंह को ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों की ओर से भावभीनी विदाई शनिवार को दी गई।बस ऑपरेटर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू, नेशनल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक सरदार शैलेंद्र सिंह ने शाल ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
सरदार शैलेंद्र सिंह के अनुसार अपने अल्प समय के कार्यकाल में डीएसपी बबन सिंह ने शहर के लोगों में जिम्मेदार नागरिक होने का एहसास कराया और उनमें हेलमेट पहनने तथा सीट बेल्ट बांधने की आदत विकसित की।
उनकी सक्रियता के कारण ही किशोर वाहन चालन करने से परहेज कर रहे थे और अभिभावक भी उन पर नजर रखते थे।
सैलेंद्र सिंह एवं गुरदीप सिंह पप्पू ने उनके सुखद भविष्य की कामना की और उम्मीद जाहिर की कि झारखंड सरकार जनहित में उनकी सेवा लेगी।
इस मौके पर सतिंदर सिंह रोमी, जसवीर सिंह सोनी सुनील कुमार सुधीर कुमार सतबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More