JAMSHEDPUR – आकाश साह को सिंहभूम चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष व कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोनथालिया ने नेतृत्व में अग्रवाल युवा सम्मेलन झारखंड प्रदेश के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित.
विधायक सरयू राय के नवमनोनीत विधायक प्रतिनिधि( व्यवसायी मामलों) आकाश शाह को सिंहभूम चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष व कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोनथालिया ने नेतृत्व में अग्रवाल युवा सम्मेलन झारखंड प्रदेश के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित.
jamshepur
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के नवमनोनीत विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) मनोनीत होने पर सिंहभूम चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष व कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथनलिया के नेतृत्व में अग्रवाल युवा सम्मेलन झारखंड प्रदेश के पदाधिकारियों ने अंगवसत्र भेंट कर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया. विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह ने सुरेश शोनथालिया का आभार प्रकट किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. श्री शोनथालिया ने कहा की शहर के व्यवसायी वर्ग के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है की एक युवा जुझारू समाजसेवी को व्यवसायी प्रतिनिधि की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिली है. व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए श्री सरयू राय का प्रयास सार्थक है. आकाश शाह ने कहा की व्यवसायी वर्ग के लिए अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्री सुरेश सोनथालिया से मार्ग दर्शन प्राप्त कर व्यापारियों के उत्थान के लिए ठोस पहल करेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से युवा अग्रवाल सम्मेलन झारखंड प्रदेश के प्रदेश महासचिव अजय चेतानी; अनिल चौधरी; सहायक कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी, उपाध्यक्ष अंकुर मोदी, सहायक मंत्री आनंद गोयल, अनंत मोहनका, दिनेश अग्रवाल, रामु देबुका, मनोज चेतानी सहित अन्य गणमान्य व्यवसायी एवं समाजसेवी उपस्थित थे.
Comments are closed.