PATNA -भारत नेपाल सहयोग के तहत एनडीआरएफ ने नेपाल को भेजा बाढ राहत सामाग्री
PATNA
भारत सरकार के पहल पर भारत नेपाल मित्रता को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से बाढ़ राहत समाग्री से भरे 28 ट्रक की खेप को 9वीं बटालियन एनडीआरएफ बिहटा, पटना (बिहार) से दिनांक 20 अगस्त 2021 को रवाना किया गया । जो आज नेपाल को सौंपा जायेगा। इस राहत समाग्री को भारत-नेपाल सहयोग के बैनर तले नेपाल भेजा गया। बिहटा स्थित एनडीआरएफ कैम्प से राहत समाग्री से भरे ट्रकों के काफीले को 9वीं बटालियन के कमाण्डेंट श्री विजय सिन्हा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बताया कि भारत सरकार के पहल और दिशा निर्देश पर एनडीआरएफ ने फैमिली रिज टेंट, प्लासिटक सीट, सिंथेटिक स्लीपिंग मैट आदि से भरे 28 ट्रक को नेपाल के लिए रवाना किया गया।
कमांडेंट 9 NDRF ने बताया कि नेपाल हमारा हमेशा से मित्र राष्ट्र रहा है, वर्तमान के बाढ़ से प्रभावित नेपाल को सहायता पहुंचाने और मुश्किल समय में नेपाल के साथ दृढ़ता के साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए यह राहत सामग्री नेपाल की जनता के लिए भेजी जा रही है जिसे भारत नेपाल सीमा पर रक्सौल में आज नेपाल को सौंपी जायेगी जिसमें कुल 12 हजार बाढ़ राहत समाग्री भेजी गयी है।
Comments are closed.