CHAIBASA -मनोहरपुर-शिक्षिका को प्रताड़ित व कुनियति रखने के आरोपी एचएम को ग्रामीणों ने पहनाई जूतों की हार,गुरु की गरिमा को किया शर्मसा
चाईबासा। पश्छिम सिहभूम के मनोहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बचमगुटू स्तिथ उत्कर्मित मध्य विद्यालय की पारा शिक्षिका संध्या नायक ने विद्यालय के ही एचएम रमेशचंद्र महतो के ऊपर कुनियति रखने व उन्हें प्रताड़ित करने का पारा शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाया है.आज मंगलवार को शिक्षिका के परिजन व ग्रामीनो ने एचएम रमेशचंद्र महतो को जूतों का हार पहनाकर पुरे बचगुटूम गाँव में घुमाया.पीड़ित शिक्षिका के मुताबिक़ एचएम उनकी नियुक्ति को अवैध बताकर उनकी नियुक्ति पत्र अपने पास रखे हुए थे.इसके एवज़ में एचएम ने उनसे 50 हज़ार रुपए की मांग करता था.साथ ही उसके साथ लंबे अर्से से प्रताड़ित करने एवं मुझ पर ग़लत नियत रख़ता था.दूसरी ओर एचएम श्री महतो ने शिक्षिका के द्वारा लगाए गये उन सभी आरोपों का बेबुनियाद बताया है.इस बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ आज मंगलवार को स्कूल के दौरान एचएम और पारा शिक्षिका के विच मारपीट हुई.इस घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीनो ने मिलकर एचएम को जूतों की हार पहना दिया और उन्हें पूरे गाँव में घुमाया गया.इस घटना को लेकर एचएम के प्रति ग्रामीण काफ़ी नाराज़ है.वहीं उनके परिजन व ग्रामीण मामला को थाना ले जाने की तैयारी कर रहें है. ग्रामीनो ने एचएम पर मनमानी ढंग से विद्यालय आने एवं कई आरोप उनपर लगाए है.इस घटना के दौरान शिक्षिका के पिता बसंत नायक,भाई जयंत नायक,स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेशचंद्र दास,हेमंत नायक,कृष्णा दास,पद्मोहन नायक,सच्चीदानंद नायक,अरविंद नायक,राजकिशोर नायक,श्रवन नायक समेत सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
Comments are closed.