JAMTARA -कलश यात्रा के साथ हुई शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, दो दिवसीय अनुष्ठान शुरू।
JAMTARA
कलश यात्रा के साथ शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत सावन के तीसरी सोमवारी पर जामताड़ा जेल के पीछे साईं धाम मोहल्ले में प्रारंभ हुआ है। साथ ही दो दिवसीय अनुष्ठान भी प्रारंभ हो चुका है। मुख्य यजमान ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिमोहन मिश्रा एवं शेखर भैया ने विधिवत मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन किया।
VO: शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को एसडीओ तालाब से महिला श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकालकर साईं धाम पूजन स्थल पहुंची। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने गाय शांत होते हुए कोर्ट रोड होते हुए नवनिर्मित मंदिर स्थल तक पहुंचा। उसके बाद विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की पूजन शुरू की गई। वहीं देर रात मंदिर में रुद्राभिषेक व अन्य अनुष्ठान का भी आयोजन किया जाना है। प्राण प्रतिष्ठा पूजन एवं रुद्राभिषेक सहित अन्य अनुष्ठान में कांग्रेस नेता हरिमोहन मिश्रा एवं शेखर भैया मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए।
Comments are closed.