जामताड़ा/अजीत
जामताड़ा थाना क्षेत्र के मेझिया पंचायत के मोजरा गांव में शनिवार देर शाम को एक किसान की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बैजनाथ टुडू देर शाम को खेत से घर आ रहा था। उसी दौरान बीच डंगाल में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से बैधनाथ टुडू घायल होकर बेहोश हो गया। इसकी सूचना पाकर परिजनों मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में घायल अवस्था में बैद्यनाथ टुडू को घर लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। रविवार सुबह परिजनों ने इसकी सूचना जामताड़ा सीओ मनोज कुमार को दिया। सूचना पाकर सीओ मनोज कुमार और सीआई आशुतोष सिंह मौके पर पहुंचकर मामले का जांच किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया।
आपदा राहत कोष से दी जाएगी मृतक के आश्रितों को मुआवजा:
जामताड़ा सीओ मनोज कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत मुआवजा राशि दी जाएगी। बता दें कि मृतक बैद्यनाथ टुडू अपने पीछे अपनी पत्नी और एक 8 वर्षीय बेटे को छोड़कर चला गया। मृतक काफी गरीब था और घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था। बैद्यनाथ टुडू मजदूरी और कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन करता था। घटना के बाद परिजनों के साथ-साथ गांव में भी मातम पसरा हुआ है।
Comments are closed.