सरायकेला इंटक जिला कमेटी पदाधिकारियों के बीच बांटे गए प्रशस्ति पत्र
सरायकेला इंटक जिला कमेटी पदाधिकारियों के बीच बांटे गए प्रशस्ति पत्र, प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा टाटा मोटर्स पर सबसे पहला हक आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र का
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर में इंटक जिला कमेटी के विस्तार किए जाने के बाद पदाधिकारियों के बीच प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय भी मौजूद रहे।
सरायकेला खरसावां जिला इंटक के अध्यक्ष केपी तिवारी के नेतृत्व में नई कमेटी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, रविवार को आयोजित कार्यक्रम में इंटक के नए पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे और प्रदेश समेत जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने भी सभी का स्वागत किया, इस मौके पर मजदूरों के हक और अधिकार के संघर्ष को आगे बढ़ाने मजदूरों को उनका उचित हक दिलाने को लेकर ,पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया ।मौके पर मौजूद इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि मजदूरों के बिना औद्योगिक विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती ,लिहाजा मजदूरों का सशक्त होना उतना ही आवश्यक है, जितना कि उद्योगों का विकास, इन्होने कहा कि ,आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग और मजदूरो का सबसे पहला हक स्थानीय टाटा मोटर्स पर है, क्योंकि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की लगभग सभी छोटी-बड़ी इकाइयां और मजदूर टाटा मोटर्स पर ही निर्भर करते हैं ,प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते आज मजदूरों का शोषण हो रहा है ,आयोजित प्रशस्ति पत्र सम्मान समारोह में इंटक जिलाध्यक्ष केपी तिवारी के अलावा प्रदेश महासचिव महेंद्र मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद राय ,इंटक नगर अध्यक्ष चंदन राय के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के भी पदाधिकारी मौजूद रहे।
बाइट- राकेश्वर पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष इंटक
Comments are closed.