RAIL NEWS -13 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07008 दरभंगा – सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा के स्थान पर बरौनी से खुलेगी
RAIL NEWS
पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत समस्तीपुर – दरभंगा रेल खंड पर पुल संख्या 01 के जलस्तर बढ़ने के कारण समस्तीपुर एवं मुक्तापुर स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर यातायात निलंबित कर दिया गया है अतः रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली निम्न ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ/समापन होगा | (short originate/terminate)
दिनांक 10-07-2021 को सिकंदराबाद से खुली ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद – दरभंगा स्पेशल ट्रेन दरभंगा के स्थान पर बरौनी तक ही जाएगी एवं दिनांक 13-07-2021 को दरभंगा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07008 दरभंगा – सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा के स्थान पर बरौनी से खुलेगी
*
Comments are closed.