JAMSHEDPUR -आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम ब्रह्मोत्सवम में दसवे दिन चंद्र प्रभा पर बालाजी आसीन किये गए, जमशेदपुर की तेलुगु समाज के 18 संस्थाओं के सभी पदाधिकारीयो के सपरिवार नाम से पूजा सम्पन्न
जमशेदपुर:-
जमशेदपुर के 100 साल से भी ज्यादा पुराने मंदिर आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम में चल रहे ब्रह्मोत्सवम के दसवें दिन आज सुबह 7 बजे पंडित कोंडामचारुलु, पंडित विजयन, पंडित श्रीनिवासन, पंडित संतोष, पंडित शेषाद्री ने हवन के द्वारा सभी देवताओं को आमंत्रित कर नित्य कटला पूजा संपन्न किया, इसके उपरांत सुबह 8:00 बजे दूध, दही, शुद्ध घी,मधु ,काजू किसमिस, बादाम एवं गंगाजल के साथ अभिषेकम किया गया, एवं शाम 7 बजे पंडित कोंडामचारुलु, पंडित विजयन ,पंडित श्रीनिवासन ,पंडित संतोष, पंडित शेषाद्रि द्वारा तिरुपति की तर्ज पर पूर्ण दक्षिण भारतीय परम्परा के अनुसार मंत्रोच्चार के बीच भगवान वेंकटेश्वर जी (बालाजी)को आज चंद्र प्रभा वाहन(पालकी) पर आसीन कर फूल ,बेलपत्र गंगाजल के साथ पूजा अर्चना कर भोग चढ़ाकर ब्रह्मोत्सव के दसवें दिन के धार्मिक अनुष्ठान को सम्पन्न किया।
राम मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता श्री जम्मी भास्कर ने बताया कि आज एडीएल सोसाइटी कदमा, आंध्रा समिति कदमा, बालगणपति विलास,टेल्को आंध्रा समिति, टेल्को गणेश मंदिर, आंध्रा महिला समिति,लोको आंध्रा समिति ,सिदगोड़ा -टिनप्लेट आंध्र समिति,सहित तेलुगु समाज के 18 संस्थाओ के नाम से एव संस्थाओं के सभी पदाधिकारियों के परिवार के सदस्यों के नाम से पूजा अर्चना किया गया एवं सभी लोगो को बालाजी भगवान का आशीर्वाद से उत्तम स्वास्थ्य एवं सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना की गई। जम्मी भास्कर ने कहा कि मंदिर के सभी 1600 आजीवन सदस्यों एवं भक्तो से विनती है कि वे मंदिर कमिटी के पदाधिकारियों से कार्यालय में संपर्क कर या 0657-2321407 फोन कर अपना नाम एवं गोत्र दर्ज करवाये ताकि 29 जून को आयोजित कल्याणम के पूजा के लिये उनके नाम गोत्र से पूजा की जा सकेगी।
Comments are closed.