SARAIKELA -KHARSAWA -लॉकडाउन खत्म होते ही यादव समन्वय समिति सड़क पर उतरकर करेगा बन्ना गुप्ता का विरोध,
डॉक्टर ओपी आनंद पर हुए कार्रवाई का समिति ने मुखर होकर किया विरोध
सरायकेला : यादव समन्वय समिति आगामी 4 जून से झारखंड में लॉकडाउन खत्म होते हैं सड़क पर उतर कर, 111 सेवलाइफ अस्पताल के संचालक डॉक्टर ओपी आनंद पर किए गए कार्रवाई का विरोध करेंगी, यह निर्णय शनिवार को यादव समन्वय समिति द्वारा आयोजित बैठक के दौरान लिया गया।
इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यादव समन्वय समिति के श्रीनिवास यादव ने जानकारी दी है कि, समाज के होनहार चिकित्सक डॉक्टर ओपी आनंद के विरुद्ध साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है, समिति द्वारा आयोजित बैठक में इस मुद्दे पर निंदा प्रस्ताव लाते हुए झारखंड सरकार द्वारा 3 जून से लॉकडाउन की समाप्ति की घोषणा किए जाने के बाद 4 जून से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की भी घोषणा की गई है।
Comments are closed.