जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए जनमानस के लिए शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु निःशुल्क चलित पेयजल सेवा का शुभारंभ शुक्रवार को साकची स्थित बसंत टॉकीज के सामने किया गया। यह गाड़ी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को निःशुल्क पेयजल सुविधा उपलब्ध कराएगीं। इस दौरान जीवन जल पर निर्भर है और जल संरक्षण आप पर का बेहतर संदेश दिया गया। कार्यक्रम के सौजन्यकत्र्ता अशोक गोयल के द्वारा इसका उदघाटन किया गया। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व मे आयोजित हुआ। मौके पर संतोष अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, विजय आनंद मुनका, महावीर मोदी, सुरेश कांवटिया, सांवरमल अग्रवाल, अजय चेतानी समेत शाखा सचिव कविता अग्रवाल, रंजू अग्रवाल, उषा चैधरी, निधि अग्रवाल, पिंकी छावछरिया, रुचि बंसल, पिंकी खेड़िया, मंजू झाझरिया, चंदा चैधरी, ज्योति अग्रवाल, रेखा अग्रवाल एवं सोनू मुनका आदि मौजूद थे।
Comments are closed.